जौनपुर: ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

खेतासराय/मुंगराबादशाहपुर जौनपुर। शाहगंज-खेतासराय रेलवे स्टेशन के बीच कासिमपुर मोहल्ला के पास शनिवार की सुबह एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार नगर के कासिमपुर मोहल्ला निवासी 32 वर्षीय एजाज पुत्र जमील सुबह घर के सामन रेलवे लाइन पार कर रहा था। तभी शाहगंज की तरफ से आ रही सावरमती ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। परिजनों के अनुसार उसे मिर्गी का दौरा पड़ता था। 

मुंगराबादशाहपुर संवाददाता के अुसार स्थानीय रेलवे की बन्द क्रासिंग पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी । मृत युवक की देर रात पहचान हो सकी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताते हैं कि मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के खजुरहट गांव निवासी धर्मेन्द्र कुमार पटेल उम्र लगभग 29 वर्ष पुत्र भगेलू राम पटेल किसी कार्य वश मुंगराबादशाहपुर आया था और प्रयागराज मार्ग पर जा रहा था उस समय रेलवे क्रासिंग बन्द होने के साथ बहुत जाम लगने से कई वाहन फंसे हुए थे। इसी बीच कुछ लोग बन्द रेलवे क्रासिंग को पार कर रहे थे यह देख धर्मेन्द्र कुमार भी बन्द रेलवे क्रॉसिंग को पार करने लगा उसी समय धड़धड़ाते हुए ट्रेन आ गई जिसका स्टापेज बादशाहपुर रेलवे स्टेशन पर नहीं था धर्मेन्द्र उसी ट्रेन की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोग जब तक उसे किसी वाहन की व्यवस्था कर अस्पताल ले जाते तब तक उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुची मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने काफी देर तक शव की पहचान कराया लेकिन मृत युवक की शिनाख्त नहीं  हो सकी थी। काफी कोशिश के बाद देर शाम पुलिस शव की पहचान कर सकी। देर रात परिजनों को जानकारी हुई तो परिजन बदहवास होकर मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की। 

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें