जौनपुर: विद्युत विभाग के कर्मचारी पर रिश्वत मांगने का आरोप | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
तेजीबाजार जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कटका गांव में बुधवार की शाम पांच बजे मछलीशहर सब स्टेशन से जुड़े कुछ संविदा कर्मी लाइनमैन गांव में बिजली बिल वसूली के लिए गए थे। आरोप है कि संविदा कर्मचारियों ने एक महिला से गांव में बिजली बिल की मांग किया महिला ने जब असमर्थता जताई तो संविदा कर्मियों ने एक हजार रु पए देने की मांग किया। पैसा देने से मना करने पर कर्मचारियों ने महिला के घर की लाइन काट कर और घर में लगे तार को लेकर चले गए। आरोप है की संविदा विद्युत कर्मी आये दिन जो सुविधा शुल्क देते हैं उनकी लाइन चलाते रहते हैं और बकाया भी नहीं वसूलते। जो नहीं बिल नही देते है तो उसकी लाइन काट देते हैं। जिसकी लाइन काटी गई है वह कटका गांव का गरीब परिवार है। इस संबंध में विद्युत विभाग के एसडीओ एसके सिंह ने बताया कि पैसे मांगने की बात सही नहीं है। फिर भी जांच करेंगे यदि पैसे की बात सही पाई गई तो कार्रवाई होगी। एसडीओ ने बताया कि कटका गांव में संविदा लाइनमैन बिजली बिल वसूली के लिए गए थे बिल वसूली के लिए नोक झोक हुआ था।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |