जौनपुर: एसआई ने चलाया सघन चेकिंग अभियान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
थानागद्दी जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ.अजयपाल शर्मा के निर्देश पर अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए कोतवाली थाना पुलिस तत्पर है। सीओ गौरव शर्मा के दिशा निर्देशन और कोतवाल रामजन्म यादव के नेतृत्व में इसके लिए प्रत्येक दिन कहीं न कहीं चेकिंग या फिर पैदल गश्त की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को थानागद्दी पुलिस चौकी उपनिरीक्षक प्रेम सिंह ने क्षेत्र के कस्बा थानागद्दी पर दो पहिया और चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग की गई। चार पहिया वाहनों की डिक्की चेक करने के साथ साथ और काली फि़ल्म उतरवाया। इसके अलावा दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी और तेज रफ्तार चलने वालों को रोककर फटकार लगाया तथा नियमानुसार चलने की सलाह दी। इस अवसर पर चौकी के हेड कांस्टेबल मिथिलेश कुमार सिंह, संतोष कुमार, सहित कांस्टेबल शेषनाथ आदि कांस्टेबल मौजूद रहे।
![]() |
Advt. |