जौनपुर: गांधी जयंती पर लगा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मरीजों का हुआ उपचार दी गई दवाइयां
खेतासराय जौनपुर। महात्मा गांधी और शास्त्री की जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कर धूमधाम मनाया गया। इस क्रम में अल-इरदीश चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में आएं मरीजों का उपचार कर नि:शुल्क दवाइयां वितरित किया गया। कैम्प का शुभारम्भ समाजसेवी हाफिज वसीम अहमद ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के पास तक समाज में उपलब्ध सेवाएं पहुँचनी चाहिए के उद्देश्य से बापू और शास्त्री के जयंती पर नि:शुल्क स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया। कुल 287 मरीजों का नि:शुल्क जांच-परीक्षण कर उपचार करते हुए दवाइयां वितरित किया गया, तथा मरीजों को आवश्यक परामशर््ा दिया गया। इस दौरान मुख्य रूप से मो फैसल कय्यूम अहमद, मो सुहेल मंसूर अहमद आरिफ, डॉ.चंद्रकला संगम कुमार मंजू उपस्थित रहे। आयोजक डॉ.अबु उमर ने आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।