जौनपुर: शिक्षक ईमानदारी के साथ करें कार्य,बच्चों को बनाएं निपुण:बीईओ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
टैबलेट के जरिए आसान होगा निपुण लक्ष्य हासिल करना
जौनपुर। खंड शिक्षा अधिकारी उदयभान कुश्वाहा ने कहा कि निपुण लक्ष्य हासिल करना प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षा है और इसे पूरी करने की जिम्मेदारी हमारे शिक्षकों की है। इसके लिए सरकार शिक्षकों को हर सुविधाएं प्रदान कर रही है बस जरूरत है शिक्षकों को अपनी जिम्मेदारी निभाने की। वे बीआरसी पर आयोजित टैबलेट वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि वैसे तो अध्यापक पूरी ईमानदारी और लगन से शिक्षण कार्य करने में जुटे हुए हैं लेकिन उनका लक्ष्य अब सिर्फ बच्चों को निपुण बनाना होना चाहिए। इस मौके पर 142 विद्यालयों के दो सौ सतहत्तर प्रधानाध्यापक व वरिष्ठ सहायकों को टैबलेट प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा प्रदान किये जा रहे टैबलेट का उपयोग सिर्फ शिक्षण कार्य एवं विभागीय कार्य में ही किया जाना है और इसके लिए सभी को प्रशिक्षित भी किया जायेगा। इस अवसर पर सरोज सिंह प्रधानाध्यक कौली, डॉ.मनीष सोमवंशी प्रधानाध्यापक कंपोजिट सरायत्रिलोकी, शैलेंद्र सिंह प्रधानाध्यापक बेदौली, प्रवीण सिंह, शिवराम यादव, क्क विष्णुशंकर, जितेंद्र मौर्य, आनंद, राजेश श्रीवास्तव, सुमन सिंह, अल्पना,रेखा,रीता, अजय यादव, भोला यादव, रियाज, किरन सिंह, हसन अकबर खान, काशी प्रसाद वर्मा आदि मौजूद रहे।
![]() |
Advt. |