जौनपुर: पड़ोसी पर नाबालिक बेटी को गायब करने का आरोप | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
अनहोनी की आशंका से पूरा परिवार सदमे में
थानागद्दी जौनपुर। केराकत कोतवाली के थानागद्दी चौकी अंतर्गत बराई गांव के कोटेदार व नाबालिक बेटी के पिता ने पड़ोसियों पर बेटी को गायब करने का आरोप लगाते हुए, पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।बराई गांव के कोटेदार लल्लन राम ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि मेरी 16 वर्षीय नाबालिक बेटी को पड़ोसियों द्वारा कहीं गायब कर दिया गया है। बताया कि बेटी चार दिन से ही लापता है, हम लोगों ने पास पड़ोस, रिश्तेदारो के यहां छानबीन की पर बेटी कहीं पता नहीं चल रहा है। बेटी के गायब होने और किसी अनहोनी की आशंका से पूरा परिवार सदमे में है। मामले में थानागद्दी चौकी इंचार्ज विद्यासागर सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है जांच पड़ताल की जा रही है।