जौनपुर: पम्पिंग सेट के कमरे का ताला तोड़कर लाखों की चोरी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
घटना से ग्रामीणों में रोष व पुलिस के खिलाफ आक्रोश
थानागद्दी जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी चौकी अंतर्गत भीतरी गांव स्थित पम्पिंग सेट के कमरे से चार पहिया से आये चोर शुक्रवार की रात लाखों का माल ले उड़े। जहां गांव में हो रही लगातार चोरी से ग्रामीणों में आक्रोश है वही पम्पिंग सेट मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की। देवनारायण मिश्रा के घर से करीब तीन सौ मीटर पर उनका पुश्तैनी पम्पिंग सेट का कमरा है। इसमें कृषि यंत्र भी रखे हुए थे। शनिवार की सुबह जब देवनारायन मशीन पर गए तो देखा कि पम्पिंग सेट के कमरे का ताला टूटा है। अंदर जाकर देखा तो एक मोटर, दो पुलिया, पाइप, पट्टा व अन्य कृषि यन्त्र आदि गायब है। पीडि़त ने इसकी सूचना थानागद्दी चौकी पुलिस को दी। पुलिस पहुंची तो मौके पर खेत में चार पहिया वाहन के निशान मिले। इससे आशंका जताई जा रही है कि चोर रात में चार पहिया वाहन से आये थे और उसी पर लादकर सामान ले गये हैं। इस मामले में ग्राम प्रधान विपिन सिंह ने बताया कि इस तरह की चोरी की वारदातें गांव में लगातार हो रही है जिसकी सूचना कई बार पुलिस को दी गई, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जिससे चोरों का हौसला बढ़ रहा है। प्रधान ने बताया कि कई बार हम लोग रात में जगे भी हैं चोरों को पकड़ने के लिए, लेकिन वह लोग पकड़ में नहीं आए। बताया कि बीते दो माह से गाव में लगातार चोरी हो रही है। ग्रामीणों ने पुलिस से चोरों को पकड़ने की मांग की है।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |