जौनपुर: मीरगंज से निकाली गयी भव्य शौर्य जागरण यात्रा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले के अंतर्गत मछलीशहर के मीरगंज बाजार के श्री राम जानकी मंदिर, पंगुलदास कुटी से शौर्य जागरण यात्रा विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के नेतृत्व में निकाली गई। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अपने गर्भ गृह मे प्रवेश एवं अपने पूर्वजो, महापुरुषों की याद मे निकाली गयी भव्य शौर्य जागरण यात्रा अद्भुत रही। जिसमें जिला सह मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह, जिला बजरंग दल संयोजक अनिल कौशल, प्रखंड अध्यक्ष अमित सिंह, प्रखंड मंत्री नागेंद्र पांडे, प्रखंड संयोजक अतुल सिंह,सहसंयोजक आनंद सेठ, सहसंयोजक लाल बहादुर उपाध्यक्ष, अरविंद मौर्य, सत्संग प्रमुख संतोष सिंह और सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए जय श्रीराम के घोस से आकाश गुंजायमान हो गया।
उपरोक्त कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों में पंगुल बाबा कुटी के महंत श्री आत्मा नंद महाराज, गिरजा शंकर तिवारी, अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद सिंह, राजेश सिंह, संजय सिंह, संदीप दुबे, रंगबहादुर गौतम, हनुमंत पांडे, केके दुबे, कुंवर विशाल सिंह लोग उपस्थित रहे।
यह यात्रा मौसम खराब होने के कारण बाबा पंगुल दास कुटी से मीरगंज बाजार होते हुए श्रीराम दुलारे स्मारक तक गई उनका माल्यार्पण करने के बाद शाहिद राकेश बिंद के स्मारक पर माल्यार्पण करके पुनः मीरगंज बाजार होते हुए बाबा पंगुल दास कुटी पर समाप्त हुई।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |