जौनपुर: कथा के दूसरे दिन नारद व 12 अवतारो का वर्णन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जलालपुर। त्रिलोचन महादेव बाजार निवासी फिल्म अभिनेता चन्दन सेठ के पैतृक निवास स्थान पर चल रहे संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन रविवार को नारद अवतार व बारह अवतार का वर्णन किया गया। प्रवचन देते हुए कथा वाचक बाल व्यास शशिकान्त महराज (श्री काशी) ने कहा कि भगवान नारद पूर्व जन्म में एक दासी के पुत्र के रूप में जन्म लिए थे।
सत्संग की कृपा से वे दूसरे जन्म में ब्रह्मापुत्र नारद के रूप में अवतरित हुए।भगीरथी गंगा व भगवती गंगा में अंतर बताते हुए कथा वाचक ने कहा कि भगीरथी गंगा भगवान के चरण से निकले, जिसे भगवान शिव ने अपनी जटा में धारण किया, जबकि भगवती गंगा भगवान के मुख से निकली हैं, जिसे भगवान ने अपने हृदय में धारण किया है।
भागवत पुराण पर प्रकाश डालते हुए कथा वाचक बाल व्यास शशिकान्त महराज ने कहा कि वेद व्यास ने भागवत की रचना कर मानव जाति को इसका लाभ पहुंचाया है। कथा के पहले बाल गायिका विदुषी वर्मा ने गणेश वंदना व राधे रानी से कार्यक्रम की शुरूआत की। इससे पूर्व कथा की शुरूआत दिनेश कुमार सिंह आईएएस(से.नि.)पूर्व आयुक्त चित्रकूट धाम व पूर्व ब्लाक प्रमुख संदीप सिंह ने द्वीप प्रज्जवलित कर कथा का शुभारम्भ किया।जिसमें मुख्य यजमान के रूप में अशर्फी सेठ व फूलपत्ती देवी शामिल हुए।
आए हुए सभी अतिथियों को व्यापार मंडल अध्यक्ष अनुराग वर्मा ने अंगवस्त्रम् भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर अजीत सेठ, हरिशंकर चौबे, सुदर्शन मिश्रा, रामदुलार सरोज, लोलारक जायसवाल, गायक रंजन दुबे, गायक अमिताभ तिवारी, अतर सिंह, चन्द्रेज़ दुबे, विनय वर्मा, सत्यम सेठ, रमेश सेठ, सतीश वर्मा, पप्पू मिश्रा, बरसाती यादव, सुशील मिश्रा सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।