पंजाब में बीएसएफ ने पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
फिरोजपुर। पंजाब के फिरोजपुर में गजनी वाला गांव के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में घुसने वाले एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा गया है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पूछताछ के बाद उसे मानवीय आधार पर पाकिस्तान को सौंप दिया है। सेना के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तानी नागरिक अनजाने में सीमा पार कर भारत की सीमा में आ गया। जैसे ही भारतीय सैनिकों को इसकी जानकारी मिली तो भारतीय सैनिकों ने उसे दबोच लिया। जब उसकी जांच पड़ताल की तो उसके पास से कुछ भी आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है।
सेना के अधिकारी ने बताया कि संबंधित व्यक्ति के बारे में बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान रेंजर्स से संपर्क किया और इस संबंध में कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए जानकारी दी। अधिकारी के कहा कि पाकिस्तानी रेंजर्स से बात के बाद पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिक को बाद में मानवीय आधार पर पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया गया।