केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहुंची वाराणसी | #NayaSaveraNetwork
- आईआईटी-बीएचयू में मेंटल वेलनेस वीक का करेंगी उद्घाटन
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आईआईटी बीएचयू की ओर से आयोजित मेंटल वेलनेस वीक के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए वाराणसी पहुंची है। वाराणी एयरपोर्ट पर पहुंचने पर भाजपा के प्रोटोकॉल प्रभारी व उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा काशी क्षेत्र शैलेश पाण्डेय ने उनका जोरदार स्वागत किया।
वित्तमंत्री तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में आईआईटी बीएचयू के छात्र-छात्राओं को संबोधित करेंगी। एयरपोर्ट से सीधे उनका काफिला आईआईटी बीएचयू के गेस्ट हाउस के लिए रवाना हुआ। यहां विश्राम करने के बाद वो आईआईटी बीएचयू के स्टूडेंट काउंसिलिंग सर्विसेज की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल रहेंगी। इसके बाद शाम पांच बजे वाराणसी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी। इससे पहले केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 26 अगस्त को वाराणसी आईं थीं। दो दिनों के प्रवास में उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दरबार और मां अन्नपूर्णा की चौखट पर शीश नवाने के साथ ही कई संतों से मिलीं थीं।