जौनपुर: त्रिकालदर्शी पंडोखर सरकार दरबार में हनुमत कथा की भक्ति में डूबे श्रोतागण | #NayaSaveraNetwork


  • पीड़ा जानने से पूर्व पांच का बनाया पर्चा, नाम, पता,समस्या बताकर श्रोताओं किया आश्चर्य चकित
  • हनुमत कथा पंडाल में पहुंचे डिप्टी सीएम, गिरीश यादव, सीमा द्विवेदी, बृजेश प्रिंशु, पुष्पराज सिंह, रविंद्र सिंह ज्योति

नया सवेरा नेटवर्क

बिपिन सैनी 

जौनपुर। शीतला चौकियां धाम में चल रहे पांच दिवसीय श्री हनुमत कथा के दूसरे दिन अनंत श्री विभूषित त्रिकालदर्शी गुरु शरण जी महराज पड़ोखर ने दरबार लगा। पवित्र गोमती नदी व मां शीतला चौकियां माई की महिमा का गुणगान किया। पंडोखर सरकार, बाला जी सरकार आदि देव स्थलों का जयकारा लगाकर लगभग आधे घंटे के दरबार में पांच पर्चे बनाए। सर्वप्रथम त्रिकालदर्शी महराज ने पर्चा पहले बनाकर रख लिया। एक मीडिया कर्मी से सामने उपस्थित भीड़ से अपने मन से किसी एक को लाने को कहा। मीडिया कर्मी अपने इच्छा से एक व्यक्ति उठाकर लाया। पंडोखर सरकार ने नाम पूछा युवक ने रोहित चौबे बताया। अपनी समस्या बताई। त्रिकाल दर्शी महराज ने पर्चा पढ़ाया। नाम व समस्या रोहित चौबे नाम का ही निकला।

तालियों की गड़गड़ाहट से पंडाल गूंज उठा। पंडाल में मौजुद भक्त उस समय अवाक रह गए जब पंडोखर सरकार ने कहा की हर्षित पाठक जिनके घर में कोई दुर्घटना से मृत्यु हुई है वो मंच पर आ जाए तुरंत उनके घर से कथा पंडाल में बैठी सीमा पाठक मंच पर आई। जो बात महिला ने बताई वह पहले से ही पण्डोखर सरकार के पर्चे में लिखा मिला पंडाल में बैठे लोग आश्चर्य चकित्र रह गए। मंच पर बैठे एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशु को भी उन्होंने पर्चा दिखाकर, पुष्टि कराई। सीमा पाठक ने आशीर्वाद लिया और पंडोखर सरकार, बाला जी का जोरदार जयकारा लगाया। अगला पर्चा मोनिका चौरसिया तथा सेजल कुमारी का पर्चा बनाया।

 दिव्य दरबार के आधे घण्टे बाद तुलसी पीठ से पधारे कथावाचक तुलसी पीठ के उत्तराधिकारी अचार्य रामचन्द्र दास महाराज के मुखारबिंदु से श्री हनुमत कथा में झूमे श्रोतागण लगभग छ बजे जगत गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज के शिष्य तुलसी पीठ उत्तराधिकारी स्वामी रामचन्द्र जी श्री हनुमत कथा के लिए मंच पर आए। मां शीतला की स्तुति करने के बाद सीताराम हनुमान, सीताराम हनुमान कीर्तन से लोगो को झूमने पर विवश कर दिया। इसके बाद हनुमन जी के जीवन का वृतांत सुनाते हुए भक्तों को भाव विभोर कर दिया। कहा हनुमान जी त्रेता युग में राम भक्त बनकर प्रभु की सेवा किए। फिर द्वापर युग में अर्जुन के रथ पर सवार थे। 

कलयुग में भी श्री राम के आशिर्वाद से किसी न किसी रूप में मौजूद है। जहां श्री राम कथा होती है वहां हनुमान अवश्य उपस्थित होते हैं। कथा में सुग्रीव से श्री राम की भेंट करवाने का वृतांत सुनाया।इसके बाद ही सुग्रीव श्री राम का साथ पाकर किशकिंधा के राजा बने। हनुमान ही एक ऐसे देवता हैं जिनकी मन्दिर हमे हर जगह मिल जाएगी। किसी गांव का छोटा सा पगडंडी हो वहां भी कही किनारे हनुमत मन्दिर छोटी सी मिल ही जाती है।कहा हनुमान का चरित्र हमे हर परिस्थितियों में जीना सीखाता है। इसके बाद आठ बजे श्री हनुमत आरती के बाद कथा संपन्न हुई।

कथा पंडाल में पहुंचे  पूर्व डिप्टी सीएम ने बताया चौकिया माता की महिमा का वर्णन करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा की मां शीतला की महिमा है की जगत गुरू रामभद्राचार्य जी के शिष्य रामचन्द्र जी यहां कथा कह रहें है। दिनेश शर्मा ने कहा की हनुमान जी आज भी कहीं न कही हमारे बीच मौजूद हैं।

इस दौरान डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, एमएलसी बृजेश प्रिंशू, राज्य सभा सांसद सीमा द्विवेदी, गिरीश चंद्र यादव,भजन गायक रविन्द्र सिंह ज्योति,आदि उपस्थित रहे। मां शीतला कार्य समिति अध्यक्ष व आयोजक विनय त्रिपाठी ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। संजय माली, कोषाध्यक्ष, अनिल सोनकर,उपाध्यक्ष, आदर्श उपाध्याय, क्षमानाथ त्रिपाठी, पप्पू त्रिपाठी, गप्पू त्रिपाठी,लड्डू त्रिपाठी, बसंत माली समेत अनेक कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा।


*T K COACHING CLASSES | An Institute of pure and applied knowledge | C.B.S.E & UP BOARD | Admission Open | Class 6th, 7th, 8th, 9th, 10th, 11th & 12th | Director - Tarkeshwar Sir | Subject - Math, Physics, Chemistry, Biology, English | Mo. 884060 6138, 8802 403517 | Geeta Gyan Mandir Near Suhag Palace, Teachers Colony, Naiganj, Jaunpur*
विज्ञापन



*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन



*प्रवेश प्रारम्भ: श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर | कॉलेज कोड: S.P.3156 | बी.एड.| सम्पर्क सूत्र- 8299102292, 6387205662, 8707736153 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें