वाराणसी: सोरहिया मेला के साथ मां लक्ष्मी का 16 दिनी व्रत आरंभ | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। लक्सा के लक्ष्मीकुंड स्थित सिद्ध पीठ महालक्ष्मी मंदिर में प्रसिद्ध सोरहिया मेला के साथ ही मां का 16 दिवसीय व्रतानुष्ठान शुक्रवार को आरंभ हुआ। भोर में पंचामृत स्नान के बाद मां को नूतन वस्त्र एवं आभूषण धारण कराए गए। इसके बाद प्रात: पांच बजे भक्तों के दर्शनार्थ मंदिर के पट खोल दिए गए। पूरे दिन निर्बाध दर्शन पूजन चला।

मां लक्ष्मी के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में नर-नारी महालक्ष्मी मंदिर पहुंचे। महिलाओं ने माता को नारियल, चुनरी के साथ सुहाग की निशानियां अर्पित कीं। भक्तों ने 16 गांठ वाला धागा भी अर्पित किया। मां के विग्रह को स्पर्श करा के यह धागा अर्चकों ने भक्तों को प्रसाद स्वरूप लौटा दिया। अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकर पुरी ने कहा कि इस बार बड़े ही लाभकारी योग में सोरहिया मेले का शुभारंभ हुआ है। 16 दिनों तक लगातार माता के दर्शन से परिवार में सुख शांति आती है। दर्शन करने वाले के यश में वृद्धि होती है। इस अवसर पर पूरे मंदिर प्रांगण को सुगंधित पुष्पों और रंग-बिरंगे विद्युत झालरों से सजाया गया है। भक्तों की भीड़ नियंत्रित करने के लिए स्वयंसेवकों की तैनाती की गई है। मेला शुरू होते आसपास की गलियां गुलजार दिखीं। भक्तों की सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*प्रवेश प्रारम्भ: श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर | कॉलेज कोड: S.P.3156 | बी.एड.| सम्पर्क सूत्र- 8299102292, 6387205662, 8707736153 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ