नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। राजकीय क्वींस कॉलेज में आयोजित जनपदीय कला उत्सव-2023 में 10 विधाओं में 18 छात्र-छात्राएं विजेता घोषित किए गए। शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह ने किया।छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कला तो जीवन की श्वास है। कला मनुष्य को मानवीय गुणों से युक्त करती हैं। प्रधानाचार्य डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने कहा कला एवं संगीत से मानव अपनी संस्कृति से जुड़ जाता है। प्रतियोगिता में 28 विद्यालयों के 110 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
विजेता बालिकाओं में अंजली सिंह, तनु यादव, दिव्या प्रजापति, प्रियंका बनर्जी, रियांशी केसरी, रागिनी कुमारी गोंड, मानसी पांडेय, राधा और संतोषी वर्मा रहीं। बालक वर्ग के विजेताओं में सूर्यांश रमन, सुनील कुमार, सूरज यादव, संस्कार मिश्रा, तेजस तरु, शिवम तिवारी, अनमोल पांडेय, विवेकानंद प्रजापति और तुषार सेठ रहे।
0 टिप्पणियाँ