पाना चाहते हैं घनी और खूबसूरत पलकें, तो ये 5 नेचुरल चीजें करेंगी मदद | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
चेहरे की सुंदरता बढ़ाने में आंखों की खूबसूरती काफी मायने रखती है, लेकिन घनी और काली पलकें हो, तो चेहरा और आकर्षक लगता है। आजकल तो महिलाएं आर्टिफिशियल आईलैशेज का इस्तेमाल करती हैं, जिससे चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं।
अगर आप अपनी पलकों को प्राकृतिक रूप से बढ़ाना चाहती हैं, तो इन घरेलू उपायों को आजमा सकती हैं। पलकों की ग्रोथ के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा और भी कई तेल हैं, जो पलकों को खूबसूरत बनाने में आपकी मदद करेंगे। अरंडी का तेल, जैतून का तेल, नारियल तेल, एलोवेरा जेल, ग्रीन टी के इस्तेमाल से आप पलकों को घना और खूबसूरत बना सकते हैं। इसके लिए ग्रीन टी बना लें और इसे ठंडा कर लें। फिर अपनी पलकों पर लगाएं।