जौनपुर: जश्ने ईद मिलाद उन्नबी में उमड़ी भीड़,अखाड़ो ने दिखाए करतब | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जुलूस में सुरक्षा की दृष्टि से तैनात रहा पुलिस बल
बक्शा जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के कर्तिहा गांव से अंजुमन सिद्धिकिया के नेतृत्व में शनिवार की शाम करीब आधा दर्जन अंजुमनों ने हाथी, ऊंट एवं घोड़ो के साथ पूरी अकीदत के साथ मोहम्मद साहब का जन्म दिवस मनाया। जलसा जुलूस कर्तिहा गांव से आयोजक प्रधान कासिद अली के नेतृत्व में सदरु द्दीनपुर, मोहम्मदपुर होते हुए अखाड़ों द्वारा करतब दिखाते हुए नौपेड़वा बाजार पहुँचा। देर शाम राष्ट्रीय राज्य मार्ग से होते हुए जुलूस की शक्ल में रन्नो शाही ईदगाह पहुँचा। पैगम्बर इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर हर वर्ष की तरह निकला जुलूस जलसा में हाथी, घोड़े एवं ऊँटो के साथ साथ चल रही अंजुमने अपना-अपना करतब दिखला रही थे। भकड़ी नूरी मस्जिद से अखाड़ा फैजाने रजा के नेतृत्व में कौमी एकता के युवकों ने जलसा दिखाए। शुरु आत तिलावते कुरान पाक से मौलाना मोहम्मद रिजवान अंसारी द्वारा किया गया। तकबीर के दौरान मोहम्मद साहब के बताये रास्ते पर चलने का सन्देश दिया गया। अखाड़ा जुलूस में फैजाने रजा के बच्चों ने भाला बल्लम, तलवार बाजी आदि का बेहतरीन खेल दिखाए। जुलूस नौपेड़वा होते हुए रन्नो शाही ईदगाह पहुँचा। जुलूस में कर्तिहा, भकड़ी, अंजुमन शहजादे उस्ताद कलीचाबाद, अखाड़ा रज्जब उस्ताद जौनपुर, अखाड़ा शाही ईदगाह जौनपुर, अखाड़ा शाही अटाला, अंजुमन फारु किया मई बरपुर सहित करीब आधा से दर्जन अधिक अंजुमने मौजूद रही। जुलूस में शामिल लोगो के प्रति आभार प्रधान कासिद ने जताया। इस दौरान अनवर हुसैन, नासिर अली, शकील, अरबाज सिद्दीकी, दीपप्रकाश चौबे, श्रीधर दूबे, दिनेश चौबे, नौशाद, आशिक सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे। इस दौरान सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर भारी पुलिस बल तैनात रहा।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |