नया सवेरा नेटवर्क
केराकत जौनपुर। स्थानीय तहसील में लेखपालों द्वारा की जा रही ई खसरा पड़ताल की सूरते हाल जानने के लिए उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा मनियरा गांव खुद पहुंच गयीं। लेखपाल द्वारा किये गये गांव में ई खसरा पड़ताल की मौके पर जांच कर उपजिलाधिकारी सुश्री मिश्रा ने किये गये ई खसरा पड़ताल को सत्यापित किया। मौके पर हल्का लेखपाल राजेश बाबू भी उपस्थित रहे। उपजिलाधिकारी द्वारा ई खसरा पड़ताल की मौके पर पहुंचकर जांच करने से लेखपालों में खलबली मच गयी है। लेखपालों में एक संदेश गया है कि अगर ई खसरा पड़ताल करने में कहीं कोई गलती हुई तो एसडीएम कभी भी मौके पर पहुंचकर जांच कर सकती हैं। उपजिलाधिकारी ने तहसीलदार व नायब तहसीलदारों को भी निर्देशित किया है कि वे भी गांव में पहुंचकर ई खसरा पड़ताल कर सत्यापित करने का कार्य करें।
|
विज्ञापन
|
|
विज्ञापन
|
|
Ad
|
0 टिप्पणियाँ