जौनपुर: गणेश चतुर्थी पर पंडालों में स्थापित हुईं प्रतिमाएं | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
विधि विधान के साथ हुई पूजा अर्चना, भक्तों ने किये कार्यक्रम
जौनपुर। मंगलवार को गणेश चतुर्थी पर्व पर जिले में कई स्थानों पर भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित कर विधि विधान के साथ पूजा पाठ किया गया। श्रीगणपति पूजा महासमिति द्वारा 11:29 से 1:24 तक कलश स्थापना व मूर्ति स्थापित की गई। इस मौके पर पंडित अवधेशचंद्र चतुर्वेदी मुख्य संरक्षक मौजूद थे। साथ ही अध्यक्ष संजय जाडवानी, महासचिव दीपक जावा, नवीन सिंह बसगोती व संजीव यादव एडवोकेट सहित अन्य लोग मौजूद रहे। सांयकाल 7:27 से 9:00 बजे तक प्राण प्रतिष्ठा व पूजन का कार्य चलता रहा। वहीं मां शीतला चौकिया धाम में आशीष माली द्वारा भगवान गणेश की प्रतिमा को स्थापित कर पूरे विधि विधान के साथ पूजा किया। इस मौके पर दर्शन पूजन करने वालों का तांता लगा रहा। नगर के टीडी कॉलेज के स्टेडियम में अभिषेक सिंह आईएस द्वारा तीन दिवसीय विशेष कार्यक्रम गणेश उत्सव के रूप में मनाने का कार्य भी दोपहर में पूजा के साथ विधि विधान के साथ शुरू हुआ। जिसमें काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी के महंत श्रीकांत सहित कई धर्मगुरू मौजूद रहे। इस मौके पर पूर्व डीआईजी कृपाशंकर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह सहित कई स्वंयसेवी संस्था के सदस्य व अन्य लोग मौजूद रहे। शाम छह बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत हुई जिसमें बॉलीवुड मुंबई से आये कलाकारों ने समा बांधे रखा। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया।