नया सवेरा नेटवर्क
कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानो ने दिखाए दमखम
सिरकोनी जौनपुर। क्षेत्र के माधोपट्टी बगीचे में आयोजित कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में रसूलपुर के पहलवान मोहम्मद मेराज को बहरीपुर के कल्लू पहलवान ने चित कर दिया।खीरी के पहलवान अनुराग यादव ने सुजानगंज के अनुराग को पटखनी दे दिया।अरशद पहलवान दुबरा तथा राजन गढ़वाल की कुश्ती दो बार बराबरी पर छुटी।आशीष पहलवान बसोले को केराकत के उमंग पहलवान ने काफी देर में चित कर दिया। अरविंद सुजानगंज ने अजय पहलवान सिरकोनी को चित कर दिया। ज्ञात हो लगभग सौ वर्ष पूर्व श्री राम निरंजन कालेज के संस्थापक स्वर्गीय रामनिरंजन सिंह ने इस कुश्ती दंगल प्रतियोगिता की शुरु आत किया था। मंगलवार को आयोजित इस प्रतियोगिता का शुभारंभ रामनिरंजन सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण करके हुई। माल्यर्पण करने वालो में प्रबन्धक इसरावती सिंह,वैभव सिंह,सुनील सिंह,वीरेंद्र सिंह,राहुल सिंह सोलंकी आदि रहे। प्रतियोगिता के रेफरी सुभाष पहलवान थे संचालन महेंद्र सिंह ने किया।
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ