जौनपुर: अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहने का लिया निर्णय | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
हापुड़ में हुई लाठी चार्ज के विरोध में 22 दिनों से चल रही हड़ताल
मछलीशहर जौनपुर। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद की अध्यक्षता में अधिवक्ता भवन में मंगलवार को बैठक हुई। जिसमें हापुड़ जनपद में अधिवक्ताओं के ऊपर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज के विरोध में विगत 22 दिनों से चल रही हड़ताल के बारे में अग्रिम रणनीति पर विचार विमशर््ा किया गया। हड़ताल जारी रखने व समाप्त करने पर विचार विमशर््ा किया गया।अधिवक्ताओं के बिचारोपरांत सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के सामर्थन में 21 सितम्बर तक हड़ताल जारी रखना उचित होगा। 22 दिसंबर को अगली रणनीति पर बिचार विमशर््ा किया जायेगा। बैठक में महामंत्री बनवारी राम मौर्य,दिनेशचंद्र सिन्हा,केदारनाथ यादव,जगदंबा प्रसाद मिश्रा, आरपी सिंह,अशोक श्रीवास्तव,सुरेन्द्र मणि शुक्ला,राम आसरे दुबे,इंदू प्रकाश सिंह,प्रेम बिहारी यादव,भरतलाल यादव,उमेश श्रीवास्तव,केबी सिंह,श्याम सुंदर यादव,राज कुमार पटवा, वीरेंद्र मौर्य,आलोक,रमेश बाबा,बाबू रामवेद श्रीवास्तव, सुरेन्द्र शिव प्रसाद, दयाराम पाल आदि ने विचार व्यक्त किया।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |