जौनपुर: ईसाई धर्म का प्रचार प्रसार करते महिला समेत चार गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
धार्मिक पुस्तकों समेत प्रचार सामग्री बरामद
केराकत जौनपुर। स्थानीय पुलिस ने इसाई धर्म का प्रचार प्रसार करते समय एक महिला समेत चार धर्म प्रचारकों को गिरफ्तार कर लिया। सीओ गौरव शर्मा ने बताया कि कोतवाल राम जनम यादव ने कोतवाली के सहयोगी सब इन्सपेक्टरों व पुलिस कर्मियों की मदद से ग्राम विक्रमपुर में मंगलवार की देर पांच बजे ईसाई धर्म का प्रचार प्रसार करते हुए एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है। गिरफ्तार किये गये ऊषा देवी पत्नी श्रवण कुमार निवासी विक्रमपुर जीतेन्द्र कुमार पुत्र लौटू राम निवासी विक्रमपुर,गोविन्द लाल पुत्र लालबहादुर सिहौली केराकत एवं सुरेन्द्र गौतम पुत्र जयराम निवासी प्यारेपुर थाना सरायख्वाजा के पास से बाइबिल की 9 पुस्तके, बाइबिल का गुटका,पवित्र शास्त्र एक अदद ,प्रभू ईशू के प्रचार पोस्टर 98, पम्पलेट क वि·ाास के कदम 365 ढोलक, स्पीकर सहित अन्य सामग्री भी बरामद हुआ है।