नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। अमृत योजना के तहत नगर में बिछाई जा रही पाइप लाइन जनता के लिए फजीहत बनती जा रही है । इस योजना के तहत सड़को में खोदे गड्ढे में आये दिन पब्लिक के वाहन फंसकर कबाड़ हो रहे है। बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर के पास एसडीएम की ही गाड़ी फंस गई। ड्राइबर और उनका स्टाफ कड़ी मशक्कत करके किसी तरह से वाहन को बाहर निकाला। यह नजारा देखने वालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोग इस योजना और इसके जिम्मेदारों को कोसते रहे।
0 टिप्पणियाँ