जौनपुर: हृदय रोग के प्रति लोगों का जागरूक होना जरूरी:सीएमओ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
विश्व ह्मदय दिवस पर टीबी अस्पताल से निकली जागरूकता रैली
जौनपुर। विश्व हृदय दिवस के अवसर पर जागरूकता फैलाये जाने के उद्देश्य के साथ एक रैली को जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ नरेन्द्र सिंह द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जो कि टीबी चिकित्सालय परिसर से गांधी तिराहा होते हुये टीबी चिकित्सालय परिसर पर पहुंचकर समाप्त हुई। इस अवसर पर नोडल अधिकारी एनसीडी डॉ. राजीव कुमार द्वारा ह्मदय रोग से सम्बन्धित जानकारी प्रदान करते हुए विस्तार से चर्चा किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि ह्मदय हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्या अंग है जो कि हमारे शरीर में एक पम्प सिस्टम की तरह काम करता है। अगर दिल या उसमे होने वाली ब्लड सर्कुलेशन में किसी भी तरह की गड़बड़ी हुई तो ब्यक्ति हार्ट अटैक, स्ट्रोक और हार्ट फेल का शिकार हो जाता है। इतना ही नही उसकी जान भी जा सकती है। रैली में कुवर हरिबंश सिंह, पैरामेडिकल कालेज की छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ. केके पाण्डेय, डॉ. क्षितिज पाठक एफएलसी जयप्रकाश गुप्ता, मातृ स्वास्थ्य परामशर््ादाता नीरज सिंह एवं एनसीडी सेल/क्लीनिक के सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें। जिसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार,कक्ष में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का शुभारम्भ करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह ने कहा कि (ह्मदय का उपयोग करे, ह्मदय को जाने।) पुरे वि·ा में ह्मदय के प्रति जागरु कता पैदा करने और ह्मदय सम्बन्धित समस्याओं से बचने के लिये विभिन्न उपायों पर प्रकाश डालने के मकसद से हर वर्ष 29 सितम्बर को वि·ा ह्मदय दिवस के रु प में मनाया जाता है। वि·ा में दिल के दौरे से हर वर्ष 1 करोड़ से भी अधिक लोगो की मौत हो जाती है, मृत्यु का एक अहम कारण ह्मदय रोग है, जिसके लिये जागरु क होना जरु री है। डॉ. केके पाण्डेय द्वारा बताया गया कि कि ह्मदय रोग के लिये सबसे ज्यादा जिम्मेदार है, अव्यवस्थित दिनचर्या, तनाव, गलत खानपान, प्रदूषित पर्यावरण, मधुमेह व उच्च रक्तचाप।