जौनपुर: सांसद बीपी सरोज ने अनूसूचित बस्तियों में किया जनसम्पर्क | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मड़ियाहूं जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़े के रु प में मनाया जा रहा है। पार्टी के निर्देशानुसार मछलीशहर लोकसभा के सांसद बीपी सरोज ने तहसील क्षेत्र मडि़याहूं के रामपुर मंडल के विभिन्न गांवों के अनुसूचित बस्तियों में जाकर लोगो से जनसम्पर्क किया और उनकी स्थिति और शासन से मिलने वाले लाभ की जानकारी प्राप्त किया। सांसद ने रामपुर क्षेत्र के अनुसूचित बस्ती रघुनाथपुर, अनुसूचित बस्ती पटखौली में घर घर जाकर लोगों को सरकार की योजनाओं के बिषय में बताया तथा लोगों को नि:शुल्क चिकित्सा के लिए आयुष्मान कार्ड भी बितरित किया। इसके पुर्व सांसद ने रमेश दूबे के आवास पर चौपाल को संबोधित किया,भानापुर आश्रम पर लोगो के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया तथा रामपुर खास मे नमो प्रदशर््ानी का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर रामपुर के चेयरमैन बिनोद जायसवाल,शरद उपाध्याय, राजेन्द्र श्रीवास्तव,भोरिक ,संजय सोनकर, राहुल उपाध्याय, शिवशंकर गुप्ता, छेदीलाल जायसवाल रमेश जायसवाल सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे।