जौनपुर: वरिष्ठ सपा नेता शिवशंकर का निधन | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

चंदवक जौनपुर। क्षेत्र के गोनौली गांव निवासी वरिष्ठ सपा नेता पूर्व ब्लॉक प्रमुख शिव शंकर यादव का शुक्रवार दोपहर वाराणसी के निजी चिकित्सालय में इलाज के दौरान निधन हो गया।वह 61 वर्ष के थे। करीब डेढ़ महीने से अस्वस्थ चल रहे। उनका पार्थिव शरीर घर पहुंचने पर सैकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री यादव 2015 में सपा प्रत्याशी के रूप में डोभी ब्लॉक के प्रमुख चुने गए थे। वह शुरू से ही सपा से जुड़े रहे। सपा के बड़े नेताओं से उनके अच्छे संबंध थे। 90 के दशक में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव उनके घर आए थे और आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया था। सपा में उनकी पहचान प्रभावशाली नेता के रूप में थी। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में रामवृक्ष सिंह, ठाकुर प्रसाद पांडेय,रामे·ार सिंह,सुदामा पांडेय, जिला पंचायत सदस्य घनश्याम सिंह, पूर्व सदस्य महेन्द्र प्रजापति,प्रधान बाले यादव, पूर्व प्रधान छोटेलाल चौबे,योगेंद्र सिंह, गुड्डू यादव,डॉ. रणधीर यादव,संजय सिंह,चन्द्रिका यादव,सपा नेता सुरेश यादव, लल्लन यादव,सोनू पुजारी, भीम यादव सहित अन्य लोग थे।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*प्रवेश प्रारम्भ: श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर | कॉलेज कोड: S.P.3156 | बी.एड.| सम्पर्क सूत्र- 8299102292, 6387205662, 8707736153 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

नया सबेरा का चैनल JOIN करें