जौनपुर: अनियंत्रित ट्रेलर ने तोड़ी मंदिर की बाउंड्री वॉल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मछलीशहर जौनपुर। कोतवाली के सामने बछड़े को बचाने के चक्कर में एक अनियंत्रित ट्रेलर ने मंदिर की बाउंड्री वॉल तोड़ दी। हाईवे के बगल रखी लकड़ी की गोंमटी भी क्षतिग्रस्त हो गई। देवरिया जिला के थाना कुकुंडी गांव बांसडीह निवासी समसुद्दीन खाली ट्रेलर मध्य प्रदेश के मैहर में गाड़ी को लोड करने के लिए लेकर जा रहा था। शनिवार भोर में अभी वह जौनपुर रायबरेली हाईवे पर स्थित मछलीशहर कोतवाली के निकट पहुंचा था की सामने एक बछड़ा आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में ट्रेलर अनियंत्रित हो गई। हाईवे के बगल रखी लकड़ी को गोमटी को क्षतिग्रस्त करते हुए सटी मंदिर की बाउंड्री वॉल तोड़ते हुए मंदिर परिसर में घुस गई। वो तो भोर का समय होने के कारण गोटी बंद थी। वहा कोई मौजूद नहीं था नही तो किसी की जान जा सकती थी।गोटी में रखा चाय बनाने के समान सहित 30 हजार रु पए का सामान टूट फुट कर खराब हो गया। इसके अलावा मंदिर परिसर की लगभग 50 फीट दीवाल टूटने से लाखो रु पए का नुकसान हो गया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने ट्रेलर व ड्राइवर को कब्जे में ले लिया। मामले बाबत प्रभारी निरीक्षक यजुवेंद्र सिंह ने बताया गोटी मालिक राज कुमार व मंदिर कमेटी द्वारा तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।