जौनपुर: खालिस्तानी आतंकवादियों को शरण देता है कनाडा:खान इकबाल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
विश्व के सामने जस्टिन टूडो का चेहरा हुआ बेनकाब
जौनपुर। आरएसएस एमआरएम उत्तराखंड एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संयोजक खान इकबाल मधु ने कहा कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टूडो विश्व में आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पीएम बन चुके हैं। जिस तरह से उन्होंने खालिस्तानी आतंकवादियों को अपने देश मंे पनाह दे रखा है उससे उनक ा चेहरा बेनकाब हो चुका है। बिना आधार व सबूत के वे उल्टे भारत पर एक आतंकवादी की हत्या का आरोप लगा रहे हैं जिससे उनकी छवि पूरे विश्व में धूमिल हुई है। खान इकबाल मधु ने कहा कि भारत हमेशा आतंकवाद के खिलाफ विश्व के कई देशों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ता चला आया है ऐसे में कनाडा के पीएम का यह रवैया पूरी दुनिया देख रही है। उन्होंने कहा कि भारत की विदेश नीति का ही नतीजा है कि आज पूरी दुनिया के सामने कनाडा के पीएम जस्टिन टूडो का चेहरा बेनकाब हो चुका है कि वे किस तरह अपने देश में आतंकवादियों को नागरिकता व शरण देकर पनाह दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि खालिस्तानी आतंकवादियों की लिस्ट कनाडा की सरकार को भारत सरकार पहले ही सौंप चुकी है और वहां की सरकार न तो आतंकवादियों को भारत सरकार को सौंप रही है और न ही उनके विरूद्ध कोई कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उल्टे भारत के विरूद्ध साजिश करने वालों को पनाह देने का काम कर रही है।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |