जौनपुर: यूपी पीसीएस जे परीक्षा में शिशिर को मिला दूसरा स्थान | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: यूपी पीसीएस जे परीक्षा में शिशिर को मिला दूसरा स्थान  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

निरंतर मेहनत से पहले प्रयास में मिली सफलता

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी कृपाशंकर के पुत्र शिशिर यादव को यूपी पीसीएस जे में दूसरा स्थान मिला है। शिशिर का चयन पीसीएस जे 2022 में हुआ है। बचपन से ही शिशिर पढ़ाई में अव्वल रहे। पहले ही प्रयास में इन्हें सफलता मिली है इस सफलता के परिवारों में खुशी का माहौल है। शिशिर का पैतृक गांव पकड़ी से है लेकिन उनके पिता कृपा शंकर शासकीय अधिवक्ता हाई कोर्ट प्रयागराज में रहे, जहां से इनकी प्रारंभिक पढ़ाई से लेकर बीए एलएलबी और एलएलएम की तक की पढ़ाई प्रयागराज वि·ाविद्यालय से पूरी हुई। शिशिर ने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा व हाईस्कूल, इण्टर तक  महर्षि विद्या मंदिर प्रयागराज से पूरी हुई । इसके बाद इन्होंने अपना दाखिला इलाहाबाद वि·ाविद्यालय में लिया जहां पर बीए एलएलबी के अंतिम वर्ष के दौरान इन्होंने पीसीएस जे के लिए कोचिंग ज्वाइन की। इसके बाद निरंतर यह कई प्रदेशों में ज्यूडिशरी की परीक्षा देते रहे। शिशिर दो भाई हैं उनके छोटे भाई समीर जो इलाहाबाद वि·ाविद्यालय से एलएलएम कर रहे हैं। माता शकुंतला देवी घर का कामकाज देखती है। शिशिर ने बताया कि अपने पिता के मार्गदशर््ान में इन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की थी, बातचीत में उन्होंने बताया कि धैर्य और लक्ष्य पर निरंतर काम के साथ समय समय पर  मेहनत से सफलता पायी जा सकती है। कहा कि पढ़ाई के लिए लगातार नियमित योजनाबद्ध तरीके से बनाकर किसी पाठ को खत्म करने के बाद ही अपनी पढ़ाई को समाप्त करते थे। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने दोस्त, माता-पिता परिवार और गुरूजनो को दिया है।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ