जौनपुर: अंजुमन हुसैनिया की क दीम शब्बेदारी 2 सितंबर को | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जनाबे अली असगर की याद में पूरी रात होगा नौहा मातम
जौनपुर। अंजुमन हुसैनिया रिजस्टर्ड बलुआघाट की ऐतिहासिक कदीम तरही शब्बेदारी का 80वां दौर 2 सितंबर शनिवार की रात मकबूल मंजिल किला गेट के पास होगी। अंजुमन के अध्यक्ष मोहम्मद मेंहदी अब्बास रूमी व जनरल सेक्रेटरी मिर्जा जमील अहमद ने बताया कि इस शब्बेदारी में सोजखानी सैयद गौहर अली जैदी व सैयद अली काविश के हमनवां पढ़ेगंे। पेशखानी माएल चंदौलवी व हसन आब्दी फतेहपुरी करेगें। मजलिस को खेताब करेगें मौलाना सैयद अकील हुसैनी बनारस। जिसके बाद शहर की प्रमुख अंजुमनों के साथ साथ अंजुमन गुंचा-ए अब्बासिया बाराबंकी, अंजुमन हाशमिया दरियाबाद इलाहाबाद, अंजुमन अब्बासिया फैजाबाद, अंजुमन हैदरिया मनियारपुर सुल्तानपुर व अंजुमन हैदरी चौक बनारस। मिसरे तरह हुक्म ये था कि असीरों को सताया जाये व रन में कुर्आने अतश हाथों पर सरवर ले गये पर अपने नौहे के कलाम पेश करेगें। अलविदाई मजलिस रविवार की सुबह 7 बजे मौलाना मेराज हैदर खान आजमगढ़ पढ़ेगें जिसके बाद शबीहे अलम ताबूत व गहवारा अली असगर निकाला जायेगा।