मुंबई: निस्वार्थ कार्य ही सच्ची समाज सेवा – नाना पाटेकर | #NayaSaveraNetwork

मुंबई: निस्वार्थ कार्य ही सच्ची समाज सेवा – नाना पाटेकर  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मनराज प्रतिष्ठान का 300 वां स्वास्थ्य शिविर संपन्न

मुंबई। प्रसिद्ध अभिनेता नाना पाटेकर ने कुर्ला पश्चिम के कच्छीविसा ऑडिटोरियम में मनराज प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित 300वें स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा कि बिना अपेक्षाओं के किया गया कार्य ही सच्ची समाज सेवा है।

नाना पाटेकर ने कहा कि ऐसे शिविरों का आयोजन एक टीम प्रयास है और वह आयोजक मनोज नाथानी को बधाई देने नहीं बल्कि उन्हें सलाम करने आये हैं। मुंबई उपनगर पालक मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा ने कहा कि एक लक्ष्य के साथ कैसे काम किया जाए, इसका ज्वलंत उदाहरण हैं मनोज नाथानी।  नाथानी द्वारा कुर्ला श्मशानभूमि और भाभा अस्पताल के संबंध में उठाए गए मुद्दे पर लोढ़ा ने इसे प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया। बॉलीवुड अभिनेता अली खान, पूर्व सांसद संजय निरुपम, विधायक राजहंस सिंह, पराग अलवनी, पूर्व विधायक कृपाशंकर सिंह, कृष्णा हेगड़े, मिलिंद कांबले, अनिल गलगली, भाऊ कोरगांवकर, डॉ. महेश पेडनेकर, संजय ठाकुर, आचार्य पवन त्रिपाठी, संजय पांडे, जयप्रकाश सिंह, संदीप शुक्ला , उदय प्रताप सिंह, अजय सिंह, आदित्य दुबे, अनुराग त्रिपाठी, क्लाइव दास, मोहसिन हैदर, कप्तान मलिक, डॉ. नितेश सिंह, डॉ. दीपनारायण मिश्रा, संजय तूर्डे, उबैद खान, अजय शुक्ला, एड एसके दुबे, निसार अहमद खान, उन्नति जगदाले उपस्थित थे। आयोजक मनोज राजन नाथानी ने उपस्थित विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया।

*उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (सेवारत) के प्रांतीय अध्यक्ष रमेश सिंह की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं| Naya Sabera Network*
Ad


*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं| Naya Sabera Network*
Ad


*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं| Naya Sabera Network*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें