जौनपुर: एक शाम जश्ने आजादी के नाम में शायरों ने पेश किये कलाम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
समाजसेवी डॉ.अब्बासी सहित कई लोग हुए सम्मानित
जौनपुर। शाहगंज में शनिवार की शाम जश्ने आजादी के मौके पर शेख बदरु द्दीन आजमी मेमोरियल वेलफेयर चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन व मुशायरे में शायरों ने अपने अपने कलाम पेश किये। इस दौरान मौलाना मोहम्मद रफे आजमी व डॉ. तारिक शेख ने समाज सेवा के लिए डॉ.अब्बासी को अंग वस्त्र व मोमेंटो दे कर सम्मानित किया। डॉ. अब्बासी ने कहा कि मैं इस सम्मान का असली हीरो उन्हें मानता हूं जो मेरे द्वारा किए गए समाजिक कार्यो में कदम से कदम मिलाकर चलते हुए जो मेरा साथ देते है यह सम्मान उस हीरो का जो मेरी एक आवाज पर गरीब मजलूम बेबस लाचार की मदद के लिए दौड़ पड़ते है आप लोग ही मेरी ताकत है आप नही तो मैं शून्य हूँ। मैं आशा करता हूं व मुझे पूण वि·ाास है कि इसी तरह हमेशा मेरा साथ देते रहेंगें।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |