जौनपुर: बैठक कर शिक्षा मंत्री के बयान की हुई निंदा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
उ.प्र. प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ने किया विरोध प्रदर्शन
जौनपुर। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ने एक बैठक सद्भावना पुल के पास दुर्गा माता मंदिर पर किया। जिलाध्यक्ष संदीप कुमार यादव ने कहा कि बुधवार को विधानसभा में बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश सिंह के बयान को लेकर घोर निंदा किया जाता है। अब शिक्षामित्र चुप बैठने वाला नहीं है। राज्य सरकार के खिलाफ शिक्षामित्र अब उग्र आंदोलन करने को बाध्य हैं। प्राथमिक विद्यालय में 20 वर्षों से शिक्षण कार्य कर रहे और सहायक अध्यापक की पूरी योग्यता पूर्ण कर चुका है तथा प्रदेश की गूंगीबहरी सरकार शिक्षामित्रों के प्रति संवेदनशील नहीं है और हम लोगों के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है जो न्याय संगत नहीं है। संचालन करते हुए जिला महामंत्री छोटेलाल गौतम ने कहा कि दस हजार रूपये के मानदेय में अब शिक्षामित्रों का गुजारा नहीं हो पा रहा है अवसाद में आकर लगभग 9000 शिक्षामित्र आत्महत्या कर चुके हैं लेकिन आज तक सरकार के मंत्री विधायक ने कभी संवेदना व्यक्त नहीं की। शिक्षामित्र सरकार के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। बैठक में मोहम्मद अब्बास,दिनेश कुमार गौतम, योगेश कुमार यादव, अमृतलाल पटेल, रेखा सिंह, अजय मिश्रा, सूबेदार, बृजेश कुमार यादव,रीना सिंह, मीरा देवी, निर्जा देवी,फूलमती, कमलेश कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |