जौनपुर: पुलिस ने असलहा तस्कर को किया गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद जौनपुर। क्षेत्र के नावघाट तिराहे से पुलिस ने गुरु वार को बिहार के एक असलहा तस्कर को एक तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। मुखबिर से मिली सूचना पर थाना प्रभारी किशोर कुमार चौबे व चौकी प्रभारी ई·ारचन्द्र त्रिपाठी,सुमित कुमार सिंह मय फोर्स उक्त घाट के पूल के पास पहुंच गए। थोड़ी देर में वहां एक व्यक्ति आता दिखाई पड़ा।पुलिस को देखकर वह भागने लगा।पुलिस ने दौड़ाकर उसे दबोच लिया।तलाशी के दौरान उसके पास एक 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस मिला।पूछताछ में उसने अपना नाम अमरेश पासवान पुत्र स्वर्गीय नन्हकू पासवान निवासी रामरहीम पुर थाना वैशाली जिला वैशाली बिहार बताया।उसने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह असलहा तस्कर है।वह जौनपुर शहर के इर्द गिर्द असलहे की सप्लाई करता है।आज भी वह एक युवक को असलहा बेचने आया था।