जौनपुर: दबंगों ने किशोर को पीटकर किया घायल | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

सिरकोनी जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के नाहरपुर गांव में बुधवार की रात को मेले में दबंगो ने एक 18 वर्षीय किशोर को मारपीट कर घायल कर दिया। लोगो ने बताया की मारने पीटने वाले आरोपी वहां से असलहा लहराते व फायरिंग करते हुए भाग निकले। उक्त गांव में रक्षाबन्धन के पर्व पर लगे मेले में उक्त गांव के नोना चमार बस्ती के रामसिंगार का भांजा पकौड़ी पुत्र तिवारी प्रसाद भी मेला देखने गया था। मेले में कुछ अराजक तत्व लोगों से बदतमीजी व गाली गलौज कर रहे थे। वे मनबढ़ एक युवक को गालियाँ देने लगे। उसी समय वहां मौजूद पकौड़ी ने उन्हें गाली देने से मना किया। इसी बात पर वे दबंग पकौड़ी को मारने पीटने लगे। वे लगभग आधा दर्जन की संख्या में थे। पकौड़ी को उन लोगों ने काफी बुरी तरह से पीटा। उसका हाथ टूट गया। शरीर के अन्य हिस्सों में भी काफी चोट आयी। उनका यह कृत्य देख कर मेले में मौजूद लोग आक्रोशित होने लगे। लोगो का रु ख बदलता देख कर दबंग भाग निकले। गांव के लोगों का कहना है कि भागते समय उन्होंने हवाई फायरिंग भी किया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए चिकित्सालय भिजवाया। पीडि़त के परिजन की तहरीर पर तीन ज्ञात तथा कुछ अज्ञात के विरु द्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष रामसरिख गौतम ने बताया कि आरोपियों पर धारा 323,504 तथा 325 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


नया सबेरा का चैनल JOIN करें