जौनपुर: दो बहनों को विषधर ने काटा, एक की मौत | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: दो बहनों को विषधर ने काटा, एक की मौत  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

सुइथाकला जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के सारीजहांगीर पट्टी गांव में दो सगी बहनो को विषधर ने डस लिया, जिसमें बड़ी बहन की मौत हो गयी,जबकि दूसरी बहन का इलाज अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार घर के भीतर सो रही महेश की पुत्री गुन्जा और अंशिका को किसी विषधर ने डस लिया। बच्चियों ने परिवार वालों यह बात बताई लेकिन परिजन बातों पर ध्यान न देकर उसे सोने के लिये कह दिये।सोमवार की शाम गुंजा की तबीयत अचानक खराब होने लगी तो परिवार वाले उसे लेकर अस्पताल गये जहां डाक्टरों ने किशोरी की गम्भीर स्थिति देखकर अन्यत्र रेफर कर दिया।परिवार वाले उसे इलाज हेतु लेकर अन्यत्र जा रहे थे कि रास्ते में हीं उसकी मौत हो गयी,इधर घर पर मौजूद अंशिका की तबीयत भी खराब होने लगी।परिवार वाले उसे तुरंत इलाज के लिए शाहगंज स्थित एक अस्पताल में ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे बेहतर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया,जहां अंशिका का इलाज चल रहा है। बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। इधर सगी बहनों को विषधर के काटने पर  परिवार सहित गांव वाले भी दहशत में है। मृतका स्थानीय इण्टर कालेज में कक्षा 11 की छात्रा थी। गुन्जा के मौत की खबर से विद्यालय परिवार शोकाकुल हो उठा। छात्रा की मौत पर शोकसभा का आयोजन कर पठन पाठन स्थगित कर दिया। इधर  परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।


*श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD

*उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (सेवारत) के प्रांतीय अध्यक्ष रमेश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD

*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें