जौनपुर: खिलाड़ियों ने कुश्ती, तीरंदाजी और अन्य खेलों का किया प्रदर्शन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पुरातन छात्रों और अभिभावकों के साथ विभिन्न मुद्दों पर हुआ संवाद
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में नैक मूल्यांकन के लिए आई टीम ने एकलव्य स्टेडियम, इनडोर स्टेडियम की खेल सुविधा, पुस्तकालय, हेरिटेज आर्ट गैलरी, हेल्थ सेंटर, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण केंद्र, छात्रावासों, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल, रज्जू भैया भौतिकी शोध एवं अध्ययन संस्थान, डीएसडब्ल्यू, इंजीनियरिंग के पावर सिस्टम प्रोटेक्शन लैब समेत अन्य स्थानों का निरीक्षण किया। महंत अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन में पुरातन छात्रों और अभिभावकों के साथ विभिन्न मुद्दों पर संवाद किया। मंगलवार की सुबह सबसे पहले टीम के सदस्य इनडोर स्टेडियम पहुंचे। स्टेडियम में पिछले पांच सालों में अर्जित किए ट्रॉफी, अवार्ड, शील्ड का अवलोकन किया। खिलाडि़यों ने कुश्ती, तीरंदाजी और अन्य खेलों का प्रदशर््ान नैक पीयर टीम के समक्ष किया। एकलव्य स्टेडियम में टीम के सदस्यों को परंपरागत साफा बांधकर स्वागत किया गया। इस दौरान खेलकूद परिषद के अध्यक्ष और महामंत्री समेत सभी कर्मचारी शामिल थे। वि·ाविद्यालय के स्वास्थ्य भवन का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं की बारीकी से जानकारी ली वि·ाविद्यालय के चिकित्सक डॉ पुनीत सिंह ने टीम को सुविधाओं से अवगत कराया। ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल में समन्वयक प्रो. प्रदीप कुमार प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रदान की जाने वाली सुविधाओं को बताया। टीम में मधुसूदन विधि वि·ाविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर कमलजीत सिंह के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम आई है। टीम के साथ प्रो. मानस पांडेय, प्रो. सुरजीत यादव, प्रो रजनीश भास्कर, प्रो. मुराद अली, डॉ. गिरधर मिश्र, डॉ. पुनीत धवन, डॉ. प्रवीण सिंह. डॉ. सुनील कुमार, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. धर्मेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।
![]() |
AD |
![]() |
AD |
![]() |
AD |