'उपन्यास सम्राट' #मुंशी_प्रेमचंद जी की जयंती पर उनका पुण्य स्मरण एवं सादर नमन : पुष्पेंद्र सिंह | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लोक भावना के सशक्त प्रतिनिधि, मानवीय वेदना-संवेदनाओं को सरल व सहज भाषा में निर्भीकता के साथ अभिव्यक्त करने वाले महान साहित्यकार, 'उपन्यास सम्राट'
#मुंशी_प्रेमचंद जी की जयंती पर उनका पुण्य स्मरण एवं सादर नमन।
मुंशी प्रेमचंद जी ने भारतीय साहित्य का मान पूरे विश्व में बढ़ाया। अपनी कृतियों में वे आम जनमानस की समस्याओं का मार्मिक चित्रण करते थे। उनकी संजीदा लेखनी से तत्कालीन इतिहास सजीव हो उठता है।
स्वतंत्रता संग्राम को दृढ़ करने व सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध आंदोलन को प्रेरणा देने वाले प्रेमचंद जी की संवेदनशील एवं कालजयी रचनाएं आज भी देश-समाज को एक नई दिशा प्रदान कर रही हैं।
पुष्पेन्द्र सिंह
(जनसेवक-मछलीशहर,जौनपुर)
#MunshiPremchandJi
Tags:
Daily News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent