जौनपुर: क्षेत्र पंचायत की खुली बैठक संपंन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
30 करोड़ 25 लाख का बजट पेश
मुफ्तीगंज जौनपुर। स्थानीय विकास खंड कार्यालय के सभागार में क्षेत्र पंचायत की खुली बैठक ब्लाक प्रमुख उषा देवी की अध्यक्षता में शुरू की गयी पिछली कार्यवाही की पुष्टी की गयी और 30 करोड़ 25 लाख का बजट पेश किया गया। क्षेत्र पंचायत बैठक में सरकार की योजनाओ की बिन्दुवार चर्चा की गयी जिसमें एडीओ पंचायत ने पेजल पर बिस्तार से बताया। एडीओ एजी कृषी विभाग पर, सीडीपीओ बाल विकास पुष्टाहार पर, स्वास्थ्य विभाग जननी सुरक्षा पर, समाज कल्यान विभाग,आकाश यादव पेशन पर,पशुचिकित्सा विभाग से निशा राय गौशाला से पशुओ को लेने पर पशुपालक को 900 सौ रूपये सरकार के तरफ से अनुदान मिलेगा। सार्जवनिक प्रणाली पर,एडीओ एस बी फूलचंद कन्नौजिया ने राष्ट्रीय ग्रामीण योजना के तहत प्रधान मंत्री आवास व मुख्य मंत्री आवास राष्ट्रीय आजिविका मिशन पर और तकनिकी सहायक कपिलदेव यादव ने मनरेगा पर चर्चा किए। विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रमुख बिनय कुमार सिंह ने सभी क्षेत्र पंचायत ग्राम प्रधान से कहा कि सरकार के योजना को गरीबो तक मदद करने में हर सम्भव प्रयास करें, किसी से भेद भाव ना करे जिससे गांव का हर ब्यक्ती आप के साथ जुड़ा रहेगा। खंड विकास अधिकारी काशीनाथ सोनकर ने अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सभी क्षेत्र पंचायत व ग्राम प्रधान उपस्थित रहे कार्य क्रम का संचालन हरिदयाल बड़े बाबू व चन्द्रशेखर गुप्त ने किया।