जौनपुर: विद्यालयों में कमियों को देख जिलाधिकारी की तनी भृगुटी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
डीएम ने कई परिषदीय विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण
केराकत जौनपुर। जिलाधिकारी ने मंगलवार को कई विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर पठन पाठन व अन्य व्यवस्थाओं की स्थिति का जायजा लिया। जहां विद्यालयों में साफ सफाई न होने पर संबंधित सफाई कर्मचारी से कारण बताओ नोटिस देने का निर्देशित किया वहीं विद्यालयों में नामांकन के सापेक्ष बच्चों की संख्या कम होने पर अपनी नाराज़गी का इजहार करते हुए शिक्षकों से अनुपस्थित रहने वाले छात्रों के अभिभावकों से मिलकर बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का सख्त लहजे में निर्देश दिया। डीएम अनुज कुमार झा ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गजना धर्मापुर, व विकास खंड मुफ्तीगंज के इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल रसूलपुर ओझनिया, पूर्व माध्यमिक विद्यालय पित्तुपुर, अभिनव प्राथमिक विद्यालय, मुर्तजाबाद का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गजना धर्मापुर में कक्षा 8 की नेहा विश्वकर्मा एवं राजनंदनी से वर्गमूल के सवाल हल करवाएं। कक्षा 6 की अनंत, निधि,आयुष आनंद से हिंदी पढ़वाया। इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल रसूलपुर, ओझनिया निरीक्षण के दौरान वजन पंजिका के निरीक्षण में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नीलम राय को निर्देशित किया कि बच्चों के वजन को गंभीरता पूर्वक भरे और जिन बच्चों का वजन कम हो रहा है, उसका कारण जानने का प्रयास किया जाए। जिलाधिकारी ने बीएसए डॉक्टर गोरखनाथ पटेल को निर्देशित किया कि सभी अध्यापकों को एक निर्देश जारी करें कि विद्यालय बंद होने के उपरांत विद्यालय नहीं आने वाले बच्चों के अभिभावकों से बातचीत करें और उन्हें अपने बच्चों को स्कूल नियमित रूप से भेजने के लिए जागरूक व प्रेरित कर उपस्थित सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने सभी अध्यापकों को निर्देशित किया कि बच्चों को ब्लैक बोर्ड पर बुलाकर लिखने का अभ्यास कराया जाए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिलाधिकारी शिवानी सिंह, बीएसए डॉ.गोरखनाथ पटेल, एमडीएम प्रभारी उपस्थित रहे।