नया सवेरा नेटवर्क
सिकरारा जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड में बिना मान्यता के संचालित हो रहे विद्यालयों पर बीईओ की छापेमारी की कार्रवाई से हड़कंप मचा है। मंगलवार को दो अमान्य स्कूलों के संचालकों को नोटिस दी गई। विकास खण्ड में बिना मान्यता के कई विद्यालय धड़ल्ले से संचालित हो रहे थे, ऐसे स्कूल विभाग की सूची में भी नही थे। मंगलवार सुबह साढ़े नौ बजे बीईओ आनन्द कुमार सिंह चकमाहन गांव स्थित जेएन इंटरनेशनल स्कूल पहुँचकर छापेमारी की। बीईओ के आने के पहले ही स्कूल बंद कर बच्चों को घर भेज दिया गया था। उन्होंने स्कूल के संचालक को नोटिस पकड़ाते हुए चेतावनी दिया कि दुबारा स्कूल खुला पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उसके बाद बीईओ उचौरा गांव ब्लॉसम अकेडमी पहुँचे और अवैध रूप से संचालित स्कूल के संचालक को नोटिस देकर चेतावनी दी और उक्त स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को नजदीकी सरकारी स्कूल में प्रवेश कराकर सूचना देने की बात कही। बीईओ की कार्रवाई से क्षेत्र के अमान्य स्कूलों के संचालकों में हड़कंप मच गया।
 |
AD |
 |
AD |
 |
AD
|