जौनपुर: पेंशन बनाने के बहाने विधवा की जमीन हड़पने का आरोप | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सीएम,डीएम व एसपी को प्रार्थना देकर लगाई न्याय की गुहार
शाहगंज जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के खेतासराय थाना अंतर्गत अब्बोपुर गांव के अनुसूचित जाति की एक विधवा महिला को आयुष्मान कार्ड,विधवा पेंशन और सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलाने के लिए आधा दर्जन जालसाजों ने डेढ़ बीघा से ज़्यादा जमीन को हड़प लिया। इस काम मे एक मेडिकल संचालक की भूमिका संदिग्ध है। पीडि़ता को जानकारी हुई तो पैरों तले ज़मीन खिसक गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत उच्चाधिकारियों के यहाँ गुहार लगाई है। बताया जाता है कि उक्त गांव के 75 वर्षीय विधवा कौशलिया देवी प्राय: बीमार रहती है । वह अब्बोपुर बाज़ार में एक मेडिकल संचालक हरि यादव के यहाँ दवा लेने आती रहती है। आरोप है कि उसने एक बार चार बिस्वा जमीन के लिए अनुनय विनय किया तो हामी भर दी। पीडि़ता कौशलिया के अनुसार 28 जून को उनके मायके हैदराबाद पुष्पनगर से उसे सरकारी योजनाओं का लाभ और दवा लेने के बहाने एक बन्द गाड़ी में शाहगंज तहसील ले गए। उसे कई जगह पेपर पर अँगूठा और रजिस्ट्रार कार्यालय ले गया वहाँ बताया गया कि पैसा खाते में पहुँच गया गया है। विधवा पूछती रही कैसा पैसा लेकिन जालसाज उसे दिलासा देते रहे कि दवा का पैसा पहुँचा है। एक सप्ताह बाद उसकी एक मात्र विधवा बेटी विधा देवी को जानकारी हुई कि माता कौशलिया देवी ने घर की पूरी जमीन क़रीब 36 बिस्वा रजिस्ट्री कर दी। तहसील जाकर पता लगाया तो पड़ोस के गांव बहादुरपुर निवासी सौरभ कुमार पुत्र रमेश चन्द्र के नाम से रजिस्ट्री हुई है। उच्चाधिकारियों को लिखे पत्र में पीडि़ता ने कहा कि चूंकि वह अनुसूचित जाति से आते है इस वजह से मेडिकल संचालक ने अनुसूचित जाति के लोगों से बैनामा करवाया है। ताकि बाद में यह बैनामा अपने नाम करा लें। अब तहसील में माँ बेटी न्याय के लिए अधिकारियों के यहाँ चक्कर लगाने को मजबूर हैं। इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी शाहगंज शैलेंद्र सिंह से दूरभाष पर संपर्क करने की कई बार कोशिश की गई लेकिन उनका फ़ोन नही उठा।
![]() |
AD |
![]() |
AD |
![]() |
AD |