जौनपुर: पौधे लगाएं ही नहीं निगरानी भी करे: डॉ.राजकुमार | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: पौध लगाएं ही नहीं निगरानी भी करे:डॉ.राजकुमार  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र में हुआ पौधरोपण

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कौशल विकास एवं प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं छात्र-छात्राओं द्वारा प्राप्त पौधों को विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में सोमवार को लगाया गया। इसमें आम, अमरूद,  अर्जुन,  जामुन एवं आंवला के 25 पौधे हैं। कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य की निगरानी में पौधरोपण का कार्य तेजी से परिसर में चल रहा है। कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र के प्रभारी डॉ. राजकुमार और बायोटेक्नोलॉजी के डॉ. मनीष कुमार गुप्ता ने कहा कि पौध लगाना बड़ी बात नहीं उसकी निगरानी करके उसे पेड़ का रूप देना जरूरी है। पर्यावरण स्वच्छ वृक्षों के द्वारा ही होता है और साथ ही हमारे द्वारा छोड़े गए कार्बन डाइऑक्साइड को ग्रहण कर वृक्ष हमें ऑक्सीजन के रूप में जीवन दान देता है इसके अलावा वृक्षों के द्वारा हमें सुंदर फूल और स्वादिष्ट फल भी प्रदान होता है साथी पेड़ पौधों द्वारा कई सारी औषधियां भी प्राप्त होती है और पेड़ पौधे ही पक्षी और पशु का सहारा होते हैं। इन 25 पौधों को कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र के भवन एवं वि·ाविद्यालय के मुख्य अतिथि गृह के पास लगाया गया। परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह द्वारा आम के 3 पौधों का दान दिया गय। वृक्षारोपण अभियान में छात्र-छात्राओं के अलावा छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफ़ेसर  अजय द्विवेदी, डॉ इंद्रेश गंगवार, राजन गुप्ता, अभिषेक यादव एवं अर्जुन शामिल थे।

*श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (सेवारत) के प्रांतीय अध्यक्ष रमेश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें