नया सवेरा नेटवर्क
केराकत जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने मुर्तजाबाद स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुफ्तीगंज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लेबर रूम में पंखा खराब मिला ।जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मी सिंह को निर्देशित किया कि आज शाम तक विद्युत के संबंध में सभी प्रकार की व्यवस्था चुस्त-दुरु स्त करा कर अवगत कराएं। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा0 पवन गुप्ता ने जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि स्वास्थ्य केंद्र पर फार्मासिस्ट एवं सफाई कर्मी की उपलब्धतानहीं है, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को सभी कर्मचारियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में जर्जर भवन को ध्वस्त कराने के निर्देश भी दिया। जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रतिदिन समय से बैठकर मरीजों का अच्छे से इलाज किया जाए ,जिससे उन्हें कहीं भटकना न पड़े। इस अवसर पर बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल, अतिरिक्त जिलाधिकारी शिवानी सिंह,रंजना चौहान एमएचसीबी, एलटी हेमंत राय, वार्ड बॉय अभिषेक यादव एएनएम विज्ञान गौतम एवं अर्चना उपस्थित रहीं।
 |
Ad |
 |
AD |
 |
AD
|