जौनपुर: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उद्योग बंधुओं की बैठक सम्पन्न | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सीडा की समस्या के समाधान पर कई मुद्दो पर चर्चा
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में उद्योग बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार देर सायं संपन्न हुई। बैठक में प्रबंधक सीडा उद्यमियों ने कराया कि उकनी पावर हाउस से सीडा क्षेत्र में स्थित सबस्टेशन को जोड़े जाने के सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता यूपीपीसीएल से वार्ता की गयी। उनके द्वारा बताया गया कि विद्युत खंभों के लगाने का कार्य पूर्ण हो गया है। 33 केवीए केबिल एवं अवशेष सामग्री अभी प्राप्त नहीं हुई है सामग्री प्राप्त होते ही 2 हफ्ते के भीतर कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा जिस पर जिलाधिकारी द्वारा इसे यथाशीघ पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। सीडा में माडल शौचालय निर्माण हेतु चिन्हांकन कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा सीडा प्रबंधक को दिए गए। व्यापार बंधु की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लगातार प्रचार प्रसार किया जाए। मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना योजना के तहत 3 व्यापारियों डी एस इंटरप्राइजेज, रेनू हार्डवेयर एंड पेंट स्टोर, इंफोसिस्टम टेक्नोलॉजी को रु पया 30 लाख, प्रति उद्यमी 10 लाख का चेक उनके परिवार को प्रदान किया गया। राज्य कर विभाग जीएसटी में पंजीयन अभियान चलाएं तथा व्यापारियों को पंजीयन के लाभ से अवगत कराएं और अधिक से अधिक व्यापारियों का पंजीयन कराये। इस बैठक में उपायुक्त उद्योग हर्ष प्रताप सिंह, सहायक आयुक्त जी.एस.टी. मनीष राय, वाणिज्य कर सहायक प्रबंधक जयप्रकाश व उद्यमीगण उपस्थित रहे।
![]() |
AD |
![]() |
AD |
![]() |
AD |