जौनपुर: भाजपा ही कर सकती है देश का सर्वांगीण विकास: गुलाब सरोज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुफ्तीगंज जौनपुर। विकास खंड के रामपुर गांव में ग्राम प्रधान अजीत राय उर्फ चुनमुन की राय की अध्यक्षता में सैकड़ों क्षेत्रीय लोगों ने सपा छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले पूर्व विधायक गुलाब सरोज का गर्मजोशी से स्वागत किया। अपने स्वागत में पूर्व विधायक ने बताया कि जब मै समाजवादी पार्टी में विधायक रहा तो बिना जाति पांति के भेद भाव का सभी लोगों का काम किया लेकिन सपा में हमारी उपेक्षा होती रही इसलिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने जो सबका साथ सबका विकास सबका वि·ाास को देखते हुए मैं भाजपा के इस नीति से प्रभावित हो कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया। पूर्व विधायक ने बताया की देश में भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसमे सभी जातियों में बिना भेद भाव के विकास कर रही है और भाजपा की सरकार में देश का सर्वांगीण विकास होगा और देश की जनता एक बार फिर 2024 में मोदी जी को प्रधान मंत्री के रूप देखना चाहती है। पूर्व विधायक ने बताया की सपा मुखिया के तानाशाही से लोग सपा छोड़ भाजपा का दामन थाम रहे है। जौनपुर हम लोग तीन विधायक भाजपा की सदस्यता लिए है सपा के और विधायक भाजपा की सदस्यता जल्द ग्रहण करेगे। स्वागत समारोह में क्षेत्र के चुनमुन राय रत्नेश राय शिव शंकर राय दमा यादव ओम प्रकाश यादव गुड्डू पांडेय दुर्गा वि·ाकर्मा राहुल यादव सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोग एकत्रित रहे। इस अवसर पर पूर्व विधायक रामपुर से अपने सैकड़ों समर्थको के साथ बाजार स्थित शहीद स्तंभ तक पद यात्रा करते हुए लोगो का अभिवादन स्वीकार कर शहीदों को नमन कर ब्लाक के कुंडी गांव स्थित पयहारी बाबा के कुटी तक लगभग पांच किलोमीटर पद यात्रा की।