जौनपुर: भाजपा ही कर सकती है देश का सर्वांगीण विकास: गुलाब सरोज | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मुफ्तीगंज जौनपुर। विकास खंड के रामपुर गांव में ग्राम प्रधान अजीत राय उर्फ  चुनमुन की राय की अध्यक्षता में सैकड़ों क्षेत्रीय लोगों ने सपा छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले पूर्व विधायक गुलाब सरोज का गर्मजोशी से स्वागत किया। अपने स्वागत में पूर्व विधायक ने बताया कि जब मै समाजवादी पार्टी में विधायक रहा तो बिना जाति पांति के भेद भाव का सभी लोगों का काम किया लेकिन सपा में हमारी उपेक्षा होती रही इसलिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने जो सबका साथ सबका विकास सबका वि·ाास को देखते हुए मैं भाजपा के इस नीति से प्रभावित हो कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया। पूर्व विधायक ने बताया की देश में भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसमे सभी जातियों में बिना भेद भाव के विकास कर रही है और भाजपा की सरकार में देश का सर्वांगीण विकास होगा और देश की जनता एक बार फिर 2024 में मोदी जी को प्रधान मंत्री के रूप देखना चाहती है। पूर्व विधायक ने बताया की सपा मुखिया के तानाशाही से लोग सपा छोड़ भाजपा का दामन थाम रहे है। जौनपुर हम लोग तीन विधायक भाजपा की सदस्यता लिए है सपा के और विधायक भाजपा की सदस्यता जल्द ग्रहण करेगे। स्वागत समारोह में क्षेत्र के चुनमुन राय रत्नेश राय शिव शंकर राय दमा यादव ओम प्रकाश यादव गुड्डू पांडेय दुर्गा वि·ाकर्मा राहुल यादव सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोग एकत्रित रहे। इस अवसर पर पूर्व विधायक रामपुर से अपने सैकड़ों समर्थको के साथ बाजार स्थित शहीद स्तंभ तक पद यात्रा करते हुए लोगो का अभिवादन स्वीकार कर शहीदों को नमन कर ब्लाक के कुंडी गांव स्थित पयहारी बाबा के कुटी तक लगभग पांच किलोमीटर पद यात्रा की।


*समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राज यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*समाजवादी अल्पसंख्यक सभा उ.प्र. के प्रदेश उपाध्यक्ष मो. आज़म खान एडवोकेट की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD

*गांधी स्मारक पी.जी. कालेज समोधपुर जौनपुर के इतिहास विभागाध्यक्ष एवं वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व समन्वयक डॉ. राकेश कुमार यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें