जौनपुर: ब्लॉक के विकास में कर्मियो का योगदान अहम:राजीव सिंह | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: ब्लॉक के विकास में कर्मियो का योगदान अहम:राजीव सिंह  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

बीडीओ का हुआ सम्मान समारोह तो सहायक लेखा की विदाई

बक्शा जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक सभागार में सोमवार को खण्ड विकास अधिकारी/जिला सेवा योजना अधिकारी राजीव कुमार सिंह का जनपद मिर्जापुर में आयुक्त पद पर स्थान्तरण होने पर ब्लॉक कर्मीयों ने विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया, जबकि सहायक लेखा पटल अधिकारी मोहम्मद फजल के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान एडीओ पंचायत राम अवध राम, एपीओ अंकित सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी महेश कुमार तिवारी सहित ब्लॉककर्मीयों ने अधिकारी द्वय को स्मृतिचिन्ह शाल देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में पहुँचे परियोजना निदेशक जयकेश त्रिपाठी ने कहा कि राजीव सिंह की सरलता ने जनपद में इन्हें अलग पहचान दी। सम्मान समारोह से अभिभूत बीडीओ राजीव सिंह ने कहा कि विकास कार्य किसी एक के बस का नही है इसमें सबसे बड़ा सहयोग ब्लॉककर्मियों के अलावा ग्राम प्रधानों क्षेत्र पंचायत सदस्यों का रहा। इस दौरान सीएचसी अधीक्षक डॉ. जीके सिंह, पंचायत अधिकारी नागेंद्र सिंह, चन्द्रजीत यादव, उदयभान यादव, सुनील यादव, लेखाकार शैलेन्द्र श्रीवास्तव, लालचन्द यादव, सरिता पाल, गणेश गौड़, राबिंस सिंह, रोहित, प्रधान मनीलाल यादव,धर्मेंद्र साहू,प्रदीप कुमार बबलू चौहान, राकेश कुमार आदि ने माल्यापर्ण किया।

*यूपी वर्किंग जनर्लिस्ट यूनियन केराकत जौनपुर के अध्यक्ष डॉ. सत्यदेव सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*पूर्वांचल के प्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*माउंट लिटेरा जी स्कूल फतेहगंज जौनपुर के डायरेक्टर अरविन्द सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें