जौनपुर: धोखा देने वाली पार्टी बन चुकी है सपा:गुलाब | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: धोखा देने वाली पार्टी बन चुकी है सपा:गुलाब  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

केराकत जौनपुर। सपा की सवारी साइकिल छोड़ कर भाजपा के कमल को हंसकर गले लगाने वाले पूर्व विधायक गुलाबचंद सरोज ने कहा कि सपा एक ऐसी पार्टी है, जहां सिर्फ धोखा ही धोखा है। सपा संस्थापक स्व. मुलायम सिंह यादव में जो बात थी,वह बातें अखिलेश यादव में दूर दूर तक नजर नहीं आती हैं। सपा मुखिया अखिलेश यादव समाजवाद के डगर से हट चुके हैं, यही कारण है कि समाजवादियों का अब वि·ाास अखिलेश यादव से उठने लगा है। सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान श्री सरोज अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के अपने फैसले को सही ठहराते हुए श्री सरोज ने कहा कि भाजपा की नीतियां जनकल्याणकारी है। भाजपा सबका साथ सबका विकास व सबका वि·ाास के नारे पर जो अमल कर रही है, उसी से प्रभावित होकर मैंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने का निर्णय लिया है। खास तौर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी जो गरीबों, पिछड़ों, दलितों व किसानों के हित में जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रहे वह निश्चित ही प्रशंसनीय है। एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि अखिलेश यादव से सपा के कई दिग्गज व प्रभावशाली नेता नाराज चल रहे हैं वे अतिशीघ्र सपा छोड़कर भाजपा में शामिल होंगें।

*पूर्वांचल के प्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*माउंट लिटेरा जी स्कूल फतेहगंज जौनपुर के डायरेक्टर अरविन्द सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


नया सबेरा डॉट कॉम की 7वीं वर्षगांठ पर किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें