जौनपुर: शिक्षा मित्र संघ ने जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा ज्ञापन | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: शिक्षा मित्र संघ ने जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा ज्ञापन  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर दिया धरना, किया प्रदर्शन

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर 9 सूत्री मांगों को लेकर शिक्षा मित्र संघ के कर्मचारियों ने एक दिवसीय धरना प्रदशर्न के उपरांत शिक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा। धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा वादा किया गया था कि सत्ता में आने पर शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की समस्याओं पर  सकारात्मक विचार किया जाएगा लेकिन आज तक कर्मचारियों की समस्याओं पर कोई विचार नहीं किया गया जिसके कारण कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है यदि समय रहते समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया मांगें नहीं पूरी की गई और समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया तो माह अक्टूबर में एक विशाल आंदोलन किया जाएगा जिसके तहत विधानसभा का घेराव किया जाएगा। इस अवसर पर सुधेन्दू सिंह,शैलेंद्र कुमार सिंह, कमल कुमार सिंह, मनोज मिश्रा, सन्तोष  श्रीवास्तव, अंबर सिंह, ह्मदय नारायण, अजय सिंह, पंकज सिंह,  सोन, अजय, अजय प्रकाश सिंह सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे। संचालन मंत्री लालबहादुर विश्वकर्मा ने किया।


*प्रशस्य जेम्स, मिश्रा काम्प्लेक्स, ओलन्दगंज तिराहा, जौनपुर | संपर्क करें- 9161188777 की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवें स्थापना दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*यूपी वर्किंग जनर्लिस्ट यूनियन केराकत जौनपुर के अध्यक्ष डॉ. सत्यदेव सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*पूर्वांचल के प्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें