मुफ्तीगंज: अधेड़ ने नदी में लगाई छलांग, मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुफ्तीगंज। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर स्थित अखड़ों घाट पर बने गोमती नदी के पुल पर से स्थानीय सीएचसी पर तैनात एक स्वास्थ्य कर्मी ने सीधे नदी में छलांग लगा दी। जब तक लोग नदी में कूदकर उसे बचाने का प्रयास करते तब तक पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दिन में लगभग 11:30 बजे एक 56 वर्षीय व्यक्ति बाइक से आकर रु का तथा पुल पर ही बाइक खड़ी करके सीधे नदी में छलांग लगा दी। उसे नदी में कूदते देख लोगों ने शोर मचाया जिस पर पहुंचे कुछ मछुआरों ने नदी में कूदकर उसे खींचकर बाहर निकाला परंतु तब तक दम घुटने से उसकी मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर रमेश कुमार ने शव की शिनाख्त करवाई तो उक्त व्यक्ति की शिनाख्त राकेशचंद्र मिश्रा पुत्र स्वर्गीय हरीश चंद्र मिश्रा 56 वर्ष निवासी रामदास पुर नेवादा थाना लाइन बाजार के रूप में हुई। इस संदर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर रमेश कुमार ने बताया कि फिलहाल शव की शिनाख्त करने के पश्चात उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
![]() |
Advt |