जौनपुर: सप्ताह बाद भी नहीं बदला गया ट्रांसफार्मर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन जौनपुर। कपसियां गांव में सरकारी ट्यूबवेल के पास लगा 63 केवीए का ट्रान्सफार्मर एक सप्ताह पूर्व जल गया। यह पूरे गांव का मेन ट्रान्सफार्मर था। इसी से पूरे गांव में विद्युत की सप्लाई होती है। टांस्फार्मर जलने की आनलाइन शिकायत उसी दिन दर्ज करा दी गई। विभागीय लापरवाही के चलते दूसरा ट्रान्सफार्मर लगाया नहीं जा सका। जिसके चलते इस भीषण गर्मी और उमस में ग्रामीणों का जीना मोहाल हो गया है। बिजली न आने से धान की रोपाई भी बाधित चल रही है। खेत में रोपे जा चुके धान पानी के अभाव में सूखने की कगार पर पहुंच गए हैं। किसान डीजल इंजन के सहारे महंगे दामों पर खेत को सींच रहे हैं। गांव निवासी व क्षेत्र पंचायत संघ के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप यादव ने बताया कि 19 जुलाई को अचानक ट्रान्सफार्मर धू-धू कर जल गया। उसी दिन इसकी शिकायत आनलाइन कर दी गई थी। एसडीओ कार्यालय में लिखित शिकायत भी की गई। बावजूद इसके दूसरा ट्रान्सफार्मर नहीं लग सका।
![]() |
Advt |